National Science Day

राजकीय महाविद्यालय नौरा में आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ( National Science Day) का   आयोजन किया गया | यह आयोजन प्राध्यापकों व विद्यार्थियों द्वारा कोविड नियमों/मानकों का पालन करते हुए किया गया| इस अवसर पर  महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों  द्वारा विज्ञान के विभिन्न विषयों पर निर्मित माडलों व चार्टों की प्रदर्शनी लगाई गई . इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यवाहक  प्राचार्या श्रीमति राका शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं |भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर अरुण दीक्षित ने विज्ञान दिवस के बारे में विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया. आज के दिन  28 फरवरी 1928 को महान भारतीय वैज्ञानिक  सर चंद्रशेखर वैंकटरमण ने विज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांत का आविष्कार किया था जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनके सम्मान में इस सिद्धांत को उनके नाम पर रमण ईफेक्ट ( Raman Effect) से जाना जाता है. उनकी इस उपलब्धि को यादगार बनाने व भारत में विज्ञान का और ज्यादा  प्रचार व प्रसार करने के उद्देश्य से ही इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. विज्ञान संकाय के प्रोफेसर  हितेष, प्रोफेसर विवेक शर्मा व प्रोफेसर नेहा ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई.  बी.ऐस. सी. प्रथम वर्ष के युवा वैज्ञानिकों अमन राणा, शिवम व शिवानी के माडल/चार्ट अव्वल रहे. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर कमल, प्रोफेसर गगन जग्गी, प्रोफेसर अनुपम शर्मा, प्रोफेसर मानक सूर्यवंशी, प्रोफेसर अशोक, प्रोफेसर प्रदीप, प्रोफेसर पवन राणा, प्रोफेसर सपना, श्रीमति बिन्दू सूद, श्री अनिल राणा, श्री बिशन राणा, श्री विकास शर्मा, श्री राजिन्दर व श्री सुरजीत राणा उपस्थित रहे !